Search

सभी को कम से कम एक घंटा पुस्तक पढ़ना चाहिए : कोडरमा DC

Arun Burnwal Koderma: राजकीय पोलिटेक्निक कोडरमा में एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ. करियर इन टेक्निकल एजुकेशन एंड चैलेंजेस विषय पर आयोजित सेमिनार में उपायुक्त आदित्य रंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर DC आदित्य रंजन ने कहा कि it is your strength that connect you with others. उन्होंने छात्रों से अपने जीवन में डायरी लिखना, बड़ों का आदर करना और किताब का अध्ययन करने पर जोर दिया. कहा कि सभी को दिनचर्या में कम से कम एक घंटा पुस्तक पढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुस्तकों का विकल्प रिकॉर्डेड वीडियो या ऑनलाइन सामग्री कभी नहीं हो सकती है. इसे भी पढ़ें-    गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-rahul-gandhi-surrounds-pm-modi-on-6-thousand-crore-coal-scam-demands-inquiry-by-supreme-court-judge/">गुजरात

 : 6 हजार करोड़  के कोयला घोटाले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग    
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि झारखंड के कोडरमा जिला में अवस्थित एक मात्र डिप्लोमा स्तरीय सरकारी तकनीकी संस्थान राजकीय पोलिटेक्निक की स्थापना वर्ष 1958 में हुई थी. उस समय संस्थान में मात्र एक शाखा खनन अभियंत्रण में छात्रों का नामांकन लिया जाता था. वर्तमान में तीन शाखाओं यथा खनन अभियंत्रण, कम्प्यूटर अभियंत्रण एवं इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनयरिंग की पढाई करायी जा रही है. मंच का संचालन एस बी मिश्र ने किया. इस सेमिनार के सफल आयोजन में संस्थान के वरीय शिक्षक, डा. एसपी यादव, बिक्रम माझी, एस बी मिश्र, राहुल देव साहा, मनोरंजन कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार, कुमार प्रिंस, अनुपम राज, अखिलेश कुमार और गौरव कुमार का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia

Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp