पेटीएम के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर होने की उम्मीद
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेटीएम के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रहने वाली है. कंपनी के इश्यू को भी कमजोर प्रतिक्रिया मिली थी. जिससे इसकी लिस्टिंग भी कमजोर रहने का अनुमान है. दूसरी तरफ ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही पिछले कुछ दिनों से मार्केट में भी गिरावट देखी जा रही है. कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के कारण मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज पेटीएम के शेयरों पर 2150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लिस्टिंग गेन मिलने के आसार ना के बराबर है. अगर मिला फिर भी वह बहुत कम होगा. इसे भी पढ़े : लाल">https://lagatar.in/share-market-opened-on-red-mark-sensex-fell-40-points-nifty-reached-below-18-thousand-level/">लालनिशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 अंक टूटा, 18 हजार के लेवल से नीचे पहुंची निफ्टी
1.89 गुना ही सब्सक्राइब हुआ पेटीएम का आईपीओ
फिनटेक कंपनी पेटीएम के 18300 करोड़ रुपये का आईपीओ केवल 1.89 गुना ही सब्सक्राइब हुआ. यह आईपीओ 8 नवंबर को खुला था. जो दो दिनों बाद यानी 10 नवंबर को बंद हुआ था. आईपीओ के तहत 8,300 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर और ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये 10,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य था.लिस्टिंग से पहले सीईओ ने बतायी मन की बात
लिस्टिंग से पहले कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने बताया कि उनके मन में क्या चल रहा है. उन्होंने बताया कि पेटीएम की ऑपरेटर कंपनी One97 Communications की शेयर बाजार में दस्तक से पहले उनके चाहने वालों के ढेरों संदेश आ रहे हैं. विजय शेखर शर्मा ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि लिस्टिंग से पहले उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम जैसा अहसास हो रहा है. ऐसा लगता है कि पेटीएम युवा भारत की आशाओं और आकांक्षाओं को शेयर बाजार तक ले जा रहा है. पिछले 11 वर्षों में भारत तेजी से बदला है, कोल इंडिया से फिनटेक तक का सफर गवाह है. इस मौके पर उन्होंने पेटीएम यूज करने वालों को धन्यवाद दिया. https://twitter.com/vijayshekhar/status/14611476699009228882,080 से 2,150 रुपये था आईपीओ का प्राइस बैंड
आपको बता दें कि पेटीएम ने आईपीओ का प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा था. कंपनी ने एक लॉट साइज में 6 शेयरों को रखा था. यानी रिटेल निवेशक को कम से कम 6 शेयर खरीदने थे. रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 12,900 रुपये लगाने थे. वहीं निवेशक अधिकतम 15 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे. इसके लिए उन्हें 1,93,500 रुपये का भुगतान करना था. इसे भी पढ़े : अमेरिका-जापान">https://lagatar.in/after-america-japan-record-breaking-inflation-in-england-inflation-rate-reached-the-highest-level-of-a-decade/">अमेरिका-जापानके बाद अब इंग्लैंड में भी रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा इंफ्लेशन रेट

Leave a Comment