Search

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ रहेगा बंद- धनबाद DC

Dhanbad: कोरोना को लेकर 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसे लेकर धनबाद DC उमा शंकर सिंह ने दिशा निर्देश जारी किया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा.

होटल में खाने की अनुमति नहीं

उन्होंने कहा कि इस दौरान दवा, जन वितरण प्रणाली, पेट्रोल पंप, राशन दुकान, फल, सब्जी और दूध सहित अन्य खाद्य पदार्थ की दुकानें खुली रहेंगी. होटल में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी. होटल से घरों तक होम डिलीवरी होगी. कृषि कार्य एवं इससे जुड़ी सभी दुकानें खुली रहेंगी. इस अवधि में राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन, पेयजल एवं स्वच्छता, बिजली, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन, समाहरणालय, म्युनिसिपल, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, ग्राम पंचायत, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, कोरियर सर्विस और टेलीकम्युनिकेशंस की सेवा जारी रहेगी.

जिम और पार्क रहेंगे बंद

सभी संस्थान (स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, कौशल विकास केंद्र, कोचिंग क्लास, ट्यूशन क्लास और ट्रेनिंग संस्थान) बंद रहेंगे. शिक्षण कार्य ऑनलाइन/डिजिटल के माध्यम से ही किया जायेगा. झारखंड सरकार के विभिन्न प्राधिकारों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं स्थगित रहेंगी. सभी तरह का प्रदर्शनी और मेला प्रतिबंधित रहेगा. सभी स्टेडियम, जिम, स्वीमिंग पुल और पार्क बंद रहेंगे.

उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन और सहयोग करना होगा. प्रशासन मेडिकल सुविधा को बढ़ाने और बेहतर करने में लगा है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है.

Follow us on WhatsApp