Search

झारखंड के मिथलेश कुमार सिंह को एक्सीलेंस अवार्ड

  • नेशनल मार्शल आर्ट्स अवॉर्ड फंक्शन 2023
Ranchi : दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में सीएमए फाउंडेशन एवं यूनाइटेड वर्ल्ड आर्ट फेडरेशन एशिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेशनल मार्शल आर्ट्स फंक्शन में झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह को एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया. इस सम्मान समारोह में भारत में ताइक्वांडो खेल लाने वाले ताइक्वांडो के गॉडफादर जिमी आर जगतियानी को भी सम्मानित किया गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में साउथ फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार सुमन तलवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे. सम्मान समारोह में मार्शल आर्ट के क्षेत्र में पूरे भारत के विभिन्न मार्शल आर्ट में लंबे समय से कार्य कर रहे प्रशिक्षक एवं मास्टर का चयन कर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया.

27 वर्षों से ताइक्वांडो खेल में सक्रिय हैं लोहरदगा के मिथलेश

मिथलेश कुमार सिंह लगातार 27 वर्षों से ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं पदाधिकारी के रूप में ताइक्वांडो खेल में सक्रिय हैं. मिथलेश झारखंड के ग्रामीण एवं नक्सली क्षेत्र लोहरदगा जिला से हैं. उन्होंने रांची के साथ-साथ कई जिलों में ताइक्वांडो खेल का विकास किया. उनके नेतृत्व में लगभग 7000 -10000 ताइक्वांडो महिला -पुरुष खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है . सैकड़ों की संख्या में उनके छात्र ब्लैक बेल्ट की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं. अनेक लोगों को मार्शल आर्ट के साथ विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक स्वयं भाग लेकर पदक विजेता रहे. इसे देखते हुए सीएमए फाउंडेशन के द्वारा उनका चयन झारखंड से किया गया. इसे भी पढ़ें – पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-cm-inaugurates-online-training-center-at-pakuria-and-amdapada/">पाकुड़

: सीएम ने पाकुड़िया व अमड़ापाड़ा में किया प्रशिक्षण केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp