Ranchi: सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित जी-20 प्रेसीडेंसी समिट-क्रिएटिविटी कॉन्क्लेव में सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्र-छात्रा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे. इंटर स्कूल हेस्टी टेस्टी-कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया, जिसमें उन्होंने ‘मिलेट्स आवर सुपर ह ‘ थीम पर अपने व्यंजन तैयार किए थे. इंटर स्कूल आर्ट इंटिग्रेटेड प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान हासिल किया और इंटर स्कूल पेट्रिआट्रिक एक्शन सांग प्रतियोगिता में छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया. इसे पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/annual-research-day-celebrated-in-rims-discussion-on-65-research-competition-in-several-sessions/">रिम्स
में मना एनुअल रिसर्च डे: 65 शोध पर हुई चर्चा, कई सत्रों में प्रतियोगिता विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने छात्रों के उल्लेखनीय प्रदर्शन की सराहना की और छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. प्राचार्य परमजीत कौर ने कहा कि हमें बहुत गर्व है कि हमारा देश जी-20 प्रेसीडेंसी समिट की मेजबानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए क्रिएटिविटी कॉन्क्लेव में जी-20 प्रेसीडेंसी समिट की भावना को आगे बढ़ाते हुए ‘सस्टेनेबल डेवेलपमेंट गोल्स’ विषय पर प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें- ग्राम">https://lagatar.in/outraged-by-the-letter-issued-regarding-the-appointment-of-the-gram-pradhan-the-villagers-said-government-interference-in-the-jurisdiction-of-the-gram-sabha-will-not-be-tolerated/">ग्राम
प्रधान नियुक्त करने को लेकर जारी पत्र से आक्रोश, ग्रामीण बोले- ग्रामसभा के अधिकार क्षेत्र में सरकारी दखल बर्दाश्त नहीं [wpse_comments_template]
जी-20 प्रेसीडेंसी समिट-क्रिएटिविटी कॉन्क्लेव में सरला बिरला स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Leave a Comment