Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल (SBPS), रांची के छात्रों ने 8वीं क्रिटिकल थिंकिंग राउंड टेबल सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. यह एक नेशनल लेबल अंतर-विद्यालय ऑनलाइन सम्मेलन था. जिसमें 53 स्कूलों के 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. प्लुरिलॉग्स (मल्टी-फॉर्मेट डिबेट्स) में कक्षा नौवीं की कृतिका सरकार ने ब्लॉक एंड टैकल राउंड के लिए सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार जीता. सेमियो (टेक्स्ट विजुअल आर्ट इंस्टॉलेशन) में कक्षा ग्यारहवीं के ऋतु राज और मंजरा ठाकुर ने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड प्राप्त किया.
ट्राइलॉग (कहानी प्रस्तुति पपेट्री के माध्यम से) में कक्षा आठवीं के औरकोप्रभो घोष, कक्षा सातवीं के कृशा बालद्वा और कक्षा छठी की नविका श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया. क्विंटेट (अंग्रेजी नाट्य प्रस्तुति) में विद्यालय की नाट्य टीम को जजेज चॉइस अवार्ड से सम्मानित किया गया. प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें अपने भीतर की क्षमता को खोजने और सशक्त शिक्षार्थी बनने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में बालू माफियाओं की बढ़ी सक्रियता, सरकारी अफसरों को बना रहे बंधक, कर रहे मारपीट