Jamshedpur : उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को कई शराब भट्ठियों को तोड़ दिया. टीम ने गालूडीह थाना अंतर्गत केशरपुर और नरसिंहपुर, पटमदा थाना के नोवाडीह और बोड़ाम थाना के बंगकुचा व डंगडुंग में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री स्थलों पर छापामारी की. छापामारी के दौरान दो अवैध शराब चुलाई भट्ठियों को तोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-who-failed-in-inter-camp-at-dse-office-create-ruckus/122897/">जमशेदपुर
: इंटर में फेल छात्रों ने डीएसई ऑफिस पर डाला डेरा, जमकर हंगामा वहीं एक अवैध शराब बिक्री स्थल से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। उत्पाद थाना में अवैध शराब चुलाई कर्ताओं और विक्रेताओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई करवाई है. छापामारी टीम ने एक हजार किलो जावा महुआ, 50 लीटर महुआ शराब, 31.43 लीटर विदेशी शराब, 3.25 लीटर बियर 1.80 लीटर देसी शराब जब्त की है. [wpse_comments_template]
उत्पाद विभाग ने गालूडीह व पटमदा में अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा

Leave a Comment