Search

चास में आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 9 गैलन स्प्रिट बरामद

Bokaro: चास में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को 9 गैलन स्प्रिट जब्त किया. आबकारी विभाग ने चास के तारानगर के जोरिया के पास एक घर से गाड़ी पर लोड आठ से 9 गैलन स्प्रिट बरामद किया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=qovg-Hk-daQ

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय">https://lagatar.in/central-law-minister-kiren-rijiju-danced-pm-modi-tweeted-the-video/">केंद्रीय

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने किया डांस, पीएम मोदी ने ट्वीट किया वीडियो

नकली शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाता है

छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया है. इसे नकली शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. इसकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-garlanded-the-statue-of-birsa-munda-honored-the-retired-soldiers/">भाजयुमो

ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, सेवानिवृत्त सैनिकों को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp