alt="" width="288" height="300" />
एनएच 33 पर लाइन ढाबों में आबकारी विभाग का ताबड़तोड़ छापा, अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, चार गिरफ्तार

Jamshedpur : जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्र के निर्देश पर सोमवार को एनएच 33 स्थित लाइन ढाबों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी की गई. उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम ने भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त की है. चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. आबकारी विभाग की कार्रवाई से ढाबा मालिकों में भगदड़ मच गई. टीम ने चाकुलिया थाना अंतर्गत भालुकबिंदा एवं जामडोला, धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित महुलीशोल तथा घाटशिला थाना अंतर्गत ऊपर पावड़ा में अवैध शराब बिक्री स्थल एवं एनएच स्थित होटल-ढाबों में तलाशी सह छापामारी के क्रम में चार व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ़्तार किया.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/sharab-1-288x300.jpg"
alt="" width="288" height="300" />
alt="" width="288" height="300" />
Leave a Comment