दल की सदस्यता ग्रहण करने पर रांची CWC चेयरमैन को नोटिस, 15 दिन में जवाब देने को कहा
भवन निर्माण विभाग ने बंदा करा दी सड़क
alt="" width="600" height="400" /> भवन निर्माण विभाग द्वारा 100 साल पुरानी बायीं ओर की सड़क पर बीचोबीच दीवार खड़ी कर बंद करा दी है. सड़क बंद होने से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने सड़क बंद किए जाने का विरोध भी किया, लेकिन भवन निर्माण विभाग के अभियंता ने एक साहब का हवाला देते हुए मामले को टाल दिया. कहा - हम मजबूर हैं. प्लीज हमसे कुछ न बोलवाया जाए.
सड़क बंद करना गलत, हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे : रवींद्र तिवारी
alt="" width="600" height="400" /> केंद्रीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य और भाजपा नेता रवींद्र तिवारी ने इस बारे में कहा कि रेड़मा और कचहरी के बीच में दोनों साइड फ्लाईओवर के नीचे सड़क बनायी गयी थी. नियम के अनुसार, कहीं पर फ्लाईओवर के नीचे सड़क दोनों तरफ बनायी जाती है, ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो. लेकिन कचहरी से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क को किसके आदेश पर और किसने बंद करवाया है, यह नहीं पता है. वैसे सड़क बंद कराना पूरी तरह से अवैध है. सड़क बंद करने का अधिकार किसी को नहीं है. क्योंकि वह आम सड़क है, जनता की सड़क है. हमने कई बार एसपी और डीएसपी का ध्यान इस ओर दिलाया था. आग्रह किया था कि हर हाल में इस सड़क को चालू कराया जाए. लेकिन एसपी, डीएसपी न जाने किसके दबाव में सड़क से दीवार नहीं हटवा रहे हैं. जिला प्रशासन मामले में संज्ञान लेकर सड़क चालू नहीं कराता है, तो हमलोग मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी देंगे. साथ ही हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करेंगे. इसे भी पढ़ें -बिल्डर">https://lagatar.in/builder-constructed-on-others-land-hc-said-city-construction-being-constructed-without-following-map/">बिल्डर
ने दूसरे की भूमि पर कर दिया निर्माण, HC ने कहा – नक्शा फॉलो किए बिना निर्माण हो रहा शहर निर्माण [wpse_comments_template]
Leave a Comment