Search

LAGATAR EXCLUSIVE: 10 मिनट में फर्जी कोविड रिपोर्ट बनवा T20 मैच देखने को बेचैन क्रिकेटप्रेमी

Ranchi : भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर बने JSCA स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस मैच को देखने के लिए अजब सी खुमारी छाई हुई है. टिकट के लिए लोग घंटों कतार में खड़े रहे, जिनके हाथ मैच की टिकट नहीं लगी वो ब्लैक में टिकट खरीद कर अपनी हसरतों को पूरा करने में लगे हैं. लेकिन स्टेडियम में एंट्री से पहले 15 नवंबर के बाद की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट या कोविड वैक्सीन की डबल डोज की सर्टिफिकेट के बगैर स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी. जिसके बाद हजारों क्रिकेट प्रेमी फर्जी कोविड रिपोर्ट की जुगाड़ में लग गए. ताकि उस रिपोर्ट के सहारे उन्हें स्टेडियम में एंट्री की अनुमति मिल सके. इसे भी पढ़ें -अवैध">https://lagatar.in/illegal-sand-mining-case-suspended-cos-wife-turns-millionaire/">अवैध

बालू खान मामला : निलंबित सीओ की पत्नी निकली करोड़पति

कोविड टेस्टिंग लैब और कंप्यूटर के जानकर की घनघनाती रही फोन

फर्जी कोविड रिपोर्ट के लिए खेल प्रेमी दिनभर कोविड टेस्टिंग लैब, कंप्यूटर के जानकर(साइबर कैफे) और मोबाइल के सहारे फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट बनवाने की जुगाड़ में जुटे रहे. लगातार. इन संवाददाता की पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ है. फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाने के लिए कुछ लोग प्रति व्यक्ति 800 से एक हजार तक मांग रहे हैं. [caption id="attachment_187786" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/JSCA1.jpg"

alt="LAGATAR EXCLUSIVE: 10 मिनट में फर्जी कोविड रिपोर्ट बनवा T20 मैच देखने को बेचैन क्रिकेटप्रेमी" width="600" height="400" /> स्टेडियम में मैच देखने के लिए जाती हुई भीड़[/caption]

10 मिनट में रिपोर्ट देने की कही गई बात

लगातार. इन संवाददाता ने जब रिपोर्ट बनाने वाले व्यक्ति से बातचीत की, तो उसका जवाब था कि आपको 10 मिनट के अंदर आपके नाम का नेगेटिव कोविड रिपोर्ट मिल जाएगा. एक हजार लगेंगे. रिपोर्टर के द्वारा इतना पैसा नहीं दे पाने की बात कहने पर तोलमोल होता है और रिपोर्ट से पहले 400, रिपोर्ट देने के बाद 400 देने की बात कही जाती है.

अपनी सुरक्षा को तवज्जो नहीं देते हुए लोग मैच को दे रहे हैं तवज्जो

वहीं रिम्स कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ निशिथ एक्का ने कहा कि रांची में क्रिकेट मैच देखने के लिए लोग वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं, यह ठीक है. लेकिन राज्य के लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हुए वैक्सीनेशन करवाना चाहिए. न सिर्फ मैच देखने के लिए ऐसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि दोनों डोज वैक्सीन की नहीं लगी है, तो कोविड जांच करवा कर ही मैच में प्रवेश करना चाहिए. यदि लोग गलत तरीके से फर्जी रिपोर्ट के सहारे मैच में प्रवेश करेंगे तो यह अपनी सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ होगा. इसे भी पढ़ें –कृषि">https://lagatar.in/with-the-return-of-agriculture-law-the-political-equation-in-punjab-is-expected-to-change-bjp-akali-dal-captain-amarinder-will-come-together/">कृषि

कानून की वापसी से पंजाब में सियासी समीकरण बदलने के आसार, भाजपा, अकाली  दल, कैप्टन अमरिंदर आयेंगे साथ!
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp