Vinit Abha Upadhyay
Ranchi: ED ने जांच के दौरान सत्ता शीर्ष के करीबी विनोद सिंह के व्हाट्सएप चैट को हासिल कर लिया है. जिससे यह प्रतीत होता है कि वह IAS अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग काम में लगा हुआ था. ईडी ने जो चैट हासिल किया है, वह जून 2020 की है और मैसेज एकतरफा है. दूसरी तरफ से कोई जवाब (रिप्लाई) नहीं दिया गया है. चैट 539 पन्नों में है. जिसमें आईएएस अधिकारियों को जिले का डीसी बनाने और डीसी बनाने के लिए करोड़ों रुपए के ऑफर विनोद सिंह ने दिए हैं. एक सूत्र ने यह भी बताया है कि ED ने विनोद सिंह के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान जेएसएससी की नियुक्ति परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी बरामद किया है. ED ने जो मैसेज के चैट रिकवर किए हैं, उसके कुछ अंश Lagatar के पास मौजूद हैं, जिन्हें हम अपनी इस खबर में प्रकाशित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –BREAKING : हेमंत सोरेन को पांच दिनों तक ED के सवालों का देना होगा जवाब, कोर्ट ने दी रिमांड की मंजूरी
कहीं का DC बना देना…नो रिलेशन प्योर कमर्शियल
भाई…शशि रंजन IAS
IG प्रिजन, सूडा डायरेक्टर
इसको भी DC हजारीबाग,बोकारो ETC…
रवि शर्मा, प्रेजेंट पोस्टिंग, डिप्टी सेक्रेटरी JSSC
चॉइस 1-सेक्रेटरी RTA हजारीबाग
चॉइस 2-AMC , राँची नगर निगम
मो. हैदर अली,जाइंट सेक्रेटरी डायरेक्टर DRDA गुमला फॉर पोस्टिंग DDC लातेहार
बता दें कि ईडी ने सात फरवरी को आर्किटेक्ट विनोद सिंह से पूछताछ की थी. एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस में कई दस्तावेजों के साथ विनोद सिंह पहुंचे थे. दस्तावेजों की जांच और पूछताछ के बाद ईडी ने उसी दिन विनोद सिंह को वापस भेज दिया. आर्किटेक्ट विनोद सिंह सत्ता शीर्ष का करीबी है. विनोद सिंह को ईडी के अधिकारियों ने फोन करके ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया था. उल्लेखनीय है कि बीते तीन जनवरी को आर्किटेक्ट विनोद सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी. 15 जनवरी को ईडी ने विनोद सिंह को अपने जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए थे.
इसे भी पढ़ें –अकाउंटेंट संजय हत्याकांड : बिल्डर कमल भूषण की बेटी को भेजा गया जेल, शूटरों को दिए थे पैसे
[wpse_comments_template]