Ranchi: राज्य में रिजर्व बैक ऑफ इंडिया (RBI) के तिजोरी (Currency Chest) की सुरक्षा होमगार्ड के जवानों के भरोसे चल रही है. बैंकों के बंदूक का लाइसेंस Renew करने के लिए बना पोर्टल काम नहीं कर रहा है. इसलिए बैंकों के बंदूक के लाइसेंसों के Renewal का मामला लटका हुआ है. बैंकिंग गतिविधियों के दौरान झारखंड में सबसे ज्यादा नकली नोट राजधानी में पकड़े गये हैं. 12 दिसंबर को होने वाली राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति (SLSC) की 18वीं बैठक के लिए तैयार दस्तावेज में इन तथ्यों का उल्लेख किया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि RBI पटना के नियंत्रण में RBI की 65 तिजोरियां हैं. इसमें से 62 तिजोरियां झारखंड के 11 बैंकों में है. 62 में से 32 तिजोरियां SBI में हैं. जबकि शेष तिजोरियां दूसरे बैंकों में हैं. RBI द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार, इन तिजोरियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सशस्त्र बलों को तैनात किया जाना चाहिए.
लेकिन झारखंड में RBI के तिजोरियों की सुरक्षा होमगार्ड के भरोसे है. RBI की 62 तिजोरियों में से 55 की सुरक्षा में होमगार्ड के जवान तैनात हैं. सिर्फ सात तिजोरियों में ही सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया है. बैंकों की ओर से RBI के तिजोरियों की सुरक्षा का मामला गृह विभाग के समक्ष उठाया गया था.
इस मामले में गृह विभाग की ओर से यह सूचित किया गया कि IG Operation द्वारा 26 दिसंबर 2024 को आदेश जारी कर सशस्त्र बलों की तैनाती के मामले में खतरों के आधार पर समीक्षा की जा रही है. लेकिन इसके बाद से अब तक सरकार की ओर से कोई सूचना नहीं दी गयी है.
रिपोर्ट में बैकों द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए रखे गये बंदूकों के लाइसेंस के Renewal की चर्चा करते हुए कहा गया है कि नवंबर 2025 तक 48 लाइसेंसों के Renewal का मामला लंबित है. बंदूकों का लाइसेंस Renewal के लिए Online आवेदन का प्रावधान है. लेकिन यह पोर्टल काम नहीं कर रहा है.
इससे बंदूकों के लाइसेंस का Renewal नहीं हो पा रहा है. फिलहाल UCO Bank के 17, SBI के 10, Indian Bank के नौ, Bank Of India के पांच और Punjab National Bank के चार बंदूकों के लाइसेंस का मामला लंबित है. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि बैंकों,एटीएम आदि पर होने वाली चोरी सहित अन्य प्रकार की गड़बड़ी में पहले के मुकाबले कमी हुई है. हालांकि बैंकों में और एटीएम में कुछ बड़ी घटनाएं हुई है.
रिपोर्ट में एटीएम की चर्चा करते हुए कहा गया है कि पूरे राज्य में कुल 2797 एटीएम हैं. इसमें से 33% एटीएम पर बग़ैर हथियार वाले गार्ड हैं. बाकी पर गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है. इस स्थिति को देखते हुए बैकों की ओर से रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की गयी है. RBI द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में 2712 एटीएम में Anti Skimming Device लगाया गया है. झारखंड में बैंकों की कुल 2510 शाखाएं है. सभी बैंक शाखाओं में CCTV लगा हुआ है. बैंक के बहुमूल्य चीजों को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने में सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाता है.
रिपोर्ट में नकली नोटों की चर्चा करते हुए कहा गया है कि मार्च 2025 से नवंबर 2025 तक के बीच कुल 1257 नकली नोट पकड़े गये हैं. इसमें से सबसे ज्यादा नकली नोट रांची में पकड़े गये. रांची में पकड़े गये नकली नोटों की संख्या 535 है.
बैंकवार नकली नोटों के पकड़े जाने में सबसे ज्यादा नकली नोट ICICI में पकड़े गये हैं. इस बैंक में कुल 629 नकली नोट पकड़े गये हैं. HDFC में 308, Axis Bank में 241, CBI में 43 और SBI में 22 नकली नोट पकड़े गये हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. °C


Leave a Comment