Search

EXCLUSIVE : झारखंड में बीते 75 दिनों में 8 बार पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश, कुछ एनकाउंटर में ढेर तो कुछ घायल

Saurav Singh Ranchi  :  झारखंड में इन दिनों पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की कई घटनाएं सामने आयी हैं. इस दौरान किसी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया तो कोई पुलिस की गोली से घायल हो गया. बीते 75 दिनों की बात करें तो राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस से सरकारी हथियार छीनने के आठ मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे अधिक घटनाएं देवघर जिले में हुई हैं. इसके अलावा रांची और पलामू में भी इस तरह की घटनाएं घटी है. हालांकि पुलिस ने इन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है.

75 दिनों में आठ बार पुलिस से हथियार छीनने का हुआ प्रयास :

- 17 मार्च : रांची के चुटिया पिकअप वैन सवारों ने पुलिस पर हमला कर हथियार छीनने की कोशिश की, दो आरोपी गिरफ्तार - 16 मार्च : रांची के मांडर स्थित हातमा गांव में युवती के घर पर हंगामा करने से रोकने पर भीड़ पुलिस से उलझ गयी थी. आरोपियों ने धक्का-मुक्की करते हुए थाना प्रभारी का हथियार छीनने का प्रयास किया था. - 11 मार्च : गैंगेस्टर अमन साव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. उसे पूछताछ के लिए रायपुर से रांची लाया जा रहा था. इसी दौरान पलामू के चैनपुर में उसने पुलिस का रायफल छीनकर भागने लगा, जिसके बाद वो एनकाउंटर में मारा गया. - 12 मार्च : रांची के एक आश्रम में साधु समेत दो की हत्या के मुख्य आरोपी ने पुलिस से पिस्टल छीनने का प्रयास किया. इस दौरान गोली लगने से वो घायल हो गया. - 08 मार्च : देवघर के जसीडीह में पुलिस टीम पर हमला कर दुष्कर्म के आरोपित को लोगों ने छुड़ाया. आरोपितों पर पुलिस का हथियार छीनने की कोशिश और  रोड़ेबाजी का आरोप है. - 15 फरवरी : देवघर में बस स्टैंड के पास विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया और हमलावर ने हवलदार से हथियार भी छीनने का प्रयास किया. - 07 फरवरी : पलामू में डीजे बंद कराने पर पुलिस सब इंस्पेक्टर का चेहरा और मूंछ उखाड़ने और हथियार छीनने की कोशिश की गयी. - 02 जनवरी : देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी से हथियार छीनने का प्रयास किया गया.

संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ झारखंड पुलिस की कार्रवाई तेज, दो का एनकाउंटर

झारखंड पुलिस ने संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पिछले दो महीने के दौरान झारखंड पुलिस ने दो अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया. पहला एनकाउंटर 11 जनवरी को रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस ने कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में किया. यहां पुलिस ने बदमाश आलोक तुरी उर्फ राहुल तुरी को ढेर किया. साथ ही उसके साथी को गिरफ्तार किया. आलोक ने आठ जनवरी को उरीमारी के पोटंगा गांव में सीसीएल कर्मी संतोष सिंह की हुई हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस घटना के बाद दो महीने के बाद यानी 11 मार्च को रायपुर जेल से रांची लाने के दौरान पुलिस का हथियार छीनकर भाग रहे कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp