Saurav Singh Ranchi : झारखंड में छोटे-छोटे त्यौहार भी संवेदनशील होते जा रहे हैं. इस बात का खुलासा झारखंड पुलिस की रिपोर्ट से हुआ है, जो उसने बीते 11 जून को सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में पेश की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के कुछ वर्षों में कम संवेदनशील त्यौहारों (सरस्वती पूजा, गणेश पूजा, मिलाद उन नबी) में भी विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है. झारखंड के जो क्षेत्र पहले सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील नहीं थे, अब वहां भी पर्व-त्यौहारों में अशांति का माहौल देखा जा रहा है. इसमें संथाल परगना के सभी जिले सहित कोडरमा जिला शामिल है. रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी है कि इन दिनों लगभग सभी पर्व-त्यौहारों में निकलने वाले जुलूसों में युवा, बच्चे और विशेषकर महिलाओं की बड़ी भागीदारी है.
रामनवमी और काली पूजा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की हुई घटनाएं
झारखंड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल के दौरान रामनवमी और काली पूजा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं. रामनवमी के दौरान जहां हजारीबाग, बोकारो और जमशेदपुर जिले में तीन सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं. वहीं दूसरी तरफ काली पूजा के दौरान गोड्डा जिले में एक सांप्रदायिक हिंसा की घटना देखने को मिली थी. आने वाले दिनों में ऐसे दो महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार हैं, जो सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील हैं, जिनमें 17 जून को बकरीद और 17 जुलाई को मोहर्रम शामिल है. असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की रच रहे साजिश
झारखंड में बीते एक साल के दौरान आसामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कई बार साजिश रची. राज्य के अलग-अलग जिलों में असामाजिक तत्वों ने सालभर के अंदर अलग-अलग धार्मिक स्थलों में 20 बार से अधिक तोड़फोड़ कर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की कोशिश की. असामाजिक तत्व कई बार सफल भी हुए. जबकि कई जगहों पर पुलिस की तत्परता से माहौल को शांत हो गया. जानें त्यौहारों में कब और कहां उत्पन्न हुई विधि व्यवस्था की समस्या :
17 फरवरी 2024 : रांची के नगड़ी बाजार स्थित मस्जिद के पास मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की थी. 28 जनवरी 2023 : जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोकीडीह गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया था. 30 जनवरी 2023 : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना के सुड़नी गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में मारपीट हुई थी. 02 अप्रैल 2023 : साहिबगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव हुआ था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment