Search

EXCLUSIVE: झारखंड के 10 जिलों में बचे सिर्फ 41 पुलिस पिकेट, 26 पर केंद्रीय बल व 15 में राज्य बल के जवान हैं तैनात

Saurav Singh Ranchi: झारखंड के अलग-अलग जिलों में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई के लिए कई पुलिस पिकेट खोले गए थे. हालांकि जैसे-जैसे राज्य में नक्सलियों का प्रभाव कम होने लगा, वैसे ही पुलिस पिकेट भी क्लोज होने लगे. झारखंड पुलिस मुख्यालय के रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के 10 जिलों रांची,खूंटी, बोकारो,लातेहार,सरायकेला, चाईबासा, लोहरदगा, गुमला, चतरा और गिरिडीह जिले में सिर्फ 41 पुलिस पिकेट बचे हुए हैं. 26 पुलिस पिकेट पर केंद्रीय बल के सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान तैनात हैं. जबकि 15 पुलिस पिकेट पर झारखंड पुलिस के जिलाबल जैप, आईआरबी, झारखंड जगुआर और सैफ के जवान तैनात किए गए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा इन पुलिस पिकेट पर केंद्रीय बल की जगह राज्य बल के जवानों को प्रतिनियुक्त करने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय स्तर से यह भी समीक्षा की जा रही है कि जिन पुलिस पिकेट पर केंद्रीय बल के जवान तैनात हैं, उन्हें पूर्णत खाली कर प्रशासन को सुपुर्द किया जा सकता है, या नहीं. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-stone-pelting-after-violent-clash-between-two-groups-several-vehicles-set-on-fire/">हजारीबाग

: दो गुटों के बीच के हिंसक झड़प के बाद पत्थरबाजी, कई वाहनों को किया आग के हवाले
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp