Search

चर्चा गरम है : रांची के धन्ना सेठों के 350 करोड़ डूबे, झारखंड-बंगाल का सबसे बड़ा फंड मैनेजर हुआ कंगाल

Ranchi: खबर है कि झारखंड के कई पैसे वालों (धन्ना सेठों) के करोड़ों रुपये डूब गये हैं. डूबने वाली राशि मामूली नहीं है. करीब 350 करोड़ रुपये. पैसे डूबने की वजह जो है वह हैरान करने वाली है. वह है, झारखंड-बंगाल के सबसे बड़े फंड मैनेजर ने खुद को कंगाल घोषित कर दिया है. अभी लिखित में नहीं हुआ है. मतलब मौखिक रुप से उसने खुद को दिवालिया बता दिया है. जल्द ही पैसे को लेकर केस-मुकदमे होने की आशंका है. रांची के हाई सोसाईटी में चर्चा गरम है. धन्ना सेठों के हाथ-पांव फूले हुए हैं.

 

जिनके पैसे डूबे हैं, उनमें सरकारी, निजी संस्थानों में बड़े पद पर बैठे लोग शामिल हैं

जानकारी के मुताबिक जिनके पैसे डूबे हैं, उनमें सरकारी व निजी संस्थानों में बड़े पद पर पदस्थापित कई लोग और रांची के कई बड़े कारोबारी शामिल हैं. लगातार.इन के पास अधिकांश के नाम उपलब्ध हैं.  सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से झारखंड के सबसे बड़े फंड मैनेजर ने इंवेस्टरों का फोन उठाना बंद कर दिया था. जिसके बाद उसे कोलकाता से रांची बुलवाया गया.

पैसे वालों ने रांची में फंड मैनेजर के साथ बैठक की

कोलकाता से रांची बुलवाने के बाद पैसे वालों ने रांची में फंड मैनेजर के साथ बैठक की. उक्त फंड मैनेजर ने सबसे साफ कह दिया कि उनके पैसे डूब गये हैं. उन कारोबारों के नाम भी बता दिये, जिसमें उसने पैसे लगाये थे और डूब गये. सूत्रों के मुताबिक फंड मैनेजर ने लोगों को तुरंत पैसे लौटाने में असमर्थता जतायी. और कहा कि भविष्य में कमा कर पैसे लौटायेंगे. इस पर अधिकांश इंवेस्टरों को भरोसा नहीं हो रहा है. लिहाजा मामले का कोर्ट कचहरी में जाना लाजिमी है..

नोट : अगली किस्त में पढ़ें कि झारखंड के किस धन्ना सेठ का कितना पैसा डूबा .

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp