आठ जिलों में भाकपा माओवादी, TPC, PLFI और JJMP के 16 दस्ते में हैं 176 नक्सली
Saurav Singh
Ranchi : झारखंड के आठ जिलों में भाकपा माओवादी, टीपीसी, पीएलएफआई और जेजेएमपी के कुल 16 दस्ता सक्रिय हैं. जिनमें कुल 176 नक्सली और उग्रवादी शामिल है. चाईबासा, बोकारो, हजारीबाग, लातेहार, पलामू में भाकपा माओवादी सक्रिय है. जबकि गुमला में पीएलएफआई, रांची, पलामू व हजारीबाग में टीपीसी और लोहरदगा व लातेहार में जेजेएमपी का दस्ता सक्रिय है.
राज्यभर में भाकपा माओवादी के 111 नक्सली, 100 के पास है हथियार : पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के चाईबासा जिले में भाकपा माओवादी का सबसे बड़ा दस्ता सक्रिय हैं, जिनमें कुल 82 नक्सली है. वहीं राज्यभर में भाकपा माओवादी में कुल 111 नक्सली बचे हैं, जिनमें से सिर्फ 100 के पास हथियार है.
5 जिलों में भाकपा माओवादी के आठ दस्ते सक्रिय : - चाईबासा के जराईकेला और छोटानागरा इलाके में एक करोड़ इनामी मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, 15 लाख इनामी अमित मुंडा और मेहनत, 25 लाख इनामी अजय महतो और अनमोल के नेतृत्व में 82 नक्सली सक्रिय हैं. - बोकारो के जागेश्वर बिहार इलाके में 25 लाख इनामी नक्सली प्रवेश के नेतृत्व में सात नक्सली सक्रिय हैं. - हजारीबाग के हरली में 15 लाख इनामी नक्सली अनुज महतो के नेतृत्व में पांच नक्सली सक्रिय हैं. - लातेहार के बांझीटोला में 15 लाख इनामी नक्सली रविन्द्र गंझू अपने दो साथी के साथ सक्रिय हैं. वहीं नेतरहाट में 10 लाख इनामी नक्सली कुंदन खेरवार सात दस्ते के साथ सक्रिय हैं. - पलामू के पांकी इलाके में 10 लाख इनामी मनोहर गंझू अपने तीन दस्ते के साथ सक्रिय हैं. - पलामू के हुसैनाबाद इलाके में 15 लाख इनामी नितेश यादव अपने पांच दस्ते के साथ सक्रिय हैं.
पीएलएफआई का दस्ता सिर्फ गुमला में सक्रिय : - गुमला के कामडारा इलाके में 15 लाख इनामी मार्टिन केरकेट्टा अमृत के नेतृत्व में आठ उग्रवादी सक्रिय हैं.
तीन जिलों में टीपीसी का दो दस्ता सक्रिय : - पलामू के मानतू इलाके में 10 लाख इनामी शशिकांत के नेतृत्व में 10 उग्रवादी सक्रिय हैं. - हजारीबाग के बड़कागांव और रांची के बुढ़मू इलाके में प्रताप उर्फ दिवाकर अपने पांच साथियों के साथ सक्रिय है.
जेजेएमपी का चार दस्ता दो जिलों में सक्रिय : - लोहरदगा के गढ़गांव में पांच लाख इनामी रविंद यादव के नेतृत्व में 15 उग्रवादी सक्रिय हैं. - लातेहार के गुलियाटांड़ में 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा के नेतृत्व में 10 उग्रवादी सक्रिय हैं. - लातेहार के इचाबार में ध्रुव और अखिलेश के नेतृत्व में 12 उग्रवादी सक्रिय हैं.
डीजीपी का दावा- मानसून से पहले झारखंड से माओवादियों का कर देंगे सफाया : मानसून से पहले झारखंड से माओवादियों का सफाया हो जायेगा. यह बात झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बीते दिनों अपने बयान में कहा था. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि हम इस लक्ष्य को 100% हासिल करेंगे. यह ‘क्या’ का सवाल नहीं है, यह ‘कब’ का सवाल है. बचे हुए 10-25 माओवादी चाईबासा में खुलेआम घूम रहे हैं और हमारे पास उनके बारे में पूरी खुफिया जानकारी है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2025 के मानसून से पहले हम झारखंड से माओवादियों का सफाया कर देंगे.