Ranchi: झारखंड विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष स्टीफन मराण्डी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में षष्ठम झारखण्ड विधानसभा के प्रथम सत्र को लेकर विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. सत्र को ध्यान में रखते हुए माननीय कार्यकारी अध्यक्ष ने राज्य के मुख्य सचिव सहित अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कार्यकारी अध्यक्ष ने नये सदस्य के बैठने एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिशा निदेश दिये. मुख्य सचिव ने बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष को अवगत कराया कि सत्र को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त सुरक्षा बल एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
सत्र के दौरान पर्याप्त चिकित्सकों की व्यवस्था के अलावे आवश्यक जीवन रक्षक दवा व एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराने का भी निदेश बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष ने दिये. विधानसभा आने के क्रम में किसी भी प्रकार के अनावश्यक भीड़-भाड़ तथा उचित ट्रैफिक प्रबंधन के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने अवगत कराया कि सत्र के दौरान पदाधिकारी दीर्घा में वरीय पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति संबंधी आदेश निर्गत किये जा चुके हैं.
उक्त बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना दादेल, मस्तराम मीणा प्रधान सचिव, पेयजल एवं स्वछता विभाग, प्रशांत कुमार, सचिव, वित्त विभाग, राजेश शरण सिंह, प्रधान सचिव, विधि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों के अलावे रांची डीसी मंजुनाथ भजंत्री, रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा एवं झारखण्ड विधान सभा के प्रभारी सचिव माणिक लाल हेम्ब्रम उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण को वित्त, इरफान को स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रियों को मिला ये विभाग…