नप गये पेयजल विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रामेश्वर गुप्ता, सस्पेंड

Ranchi : जल जीवन मिशन में अनियमितता के आरोप में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (मेदनीनगर) रामेश्वर गुप्ता पर गाज गिरी है. सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. 11 मार्च को विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा था. वहीं पेजयजल विभाग में अवैध निकासी के मामले में कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर और कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चल रही है. इस मामले की विस्तृत जांच एसीबी से कराने के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (निगरानी) से आग्रह किया गया है. महालेखाकार को विशेष अंकेक्षण के लिए अनुरोध किया गया है. जिससे वास्तविक राशि की गणना और संबंधित से वसूली की कार्रवाई की जा सके.
Leave a Comment