Search

“याक” तूफान के दौरान ड्राइविंग और वाहन पार्किंग में बरतें सावधानी

कार कंपनी अपने ग्राहकों को दे रहीं सतर्कता बरतने का संदेश

Ranchi: यास तूफान के कारण जोरदार आंधी और भारी बारिश होने की संभावना को लेकर कार कंपनियां अपने ग्राहकों को सचेत कर रही हैं. उन्हें खराब मौसम में अपने वाहन को पार्किंग और ड्राइविंग के दौरान कोई भी लापरवाही नहीं के लिए संदेश भेज रही हैं.

मारुति-सुजूकी टीम ने अपने ग्राहकों के मोबाइल फोन पर संदेश देकर उन्हें तूफान के आने से लेकर गुजरने तक कई सूझाव दिए हैं, जिससे कि वह तूफान से होनेवाले किसी भी नुकसान से बच सकें.

इसे भी पढ़ें- “यास”">https://lagatar.in/disaster-management-department-alerts-on-yas-storm-directs-cs-to-deal-with-storm/69094/">“यास”

को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट, तूफान से निपटने के लिए CS को दिया निर्देश

कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिए संदेश में कहा है कि आंधी-बारिश के दौरान वह अपने वाहन से ट्रैवल नहीं करें. पार्किंग किए गए स्थान पर यदि जलजमाव हो गया है तो ऐसी स्थान पर गाड़ी को स्टार्ट नहीं करें. इसके लिए वह वाहन को धक्का लगाकर बाहर निकालें, फिर स्टार्ट करें. इसके अलावा खराब मौसम के दौरान वाहन को पार्किंग करते समय इन बातों का विशेष रूप से ख्याल करें.

कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिये सुझाव

  • तेज आंधी और बारिश में अपने वाहन की पार्किंग करते समय सजग रहें.
  • खराब मौसम में किसी भी हाल में पेड़ के नीचे वाहन पार्क नहीं करें.
  • पुराने या कच्ची दीवारों के पास वाहन पार्किंग नहीं करें.
  • जल-जमाव होनेवाले स्थान पर गाड़ी पार्क न करें.
  • बारिश के दौरान कार से ट्रैवल न करें.
  • जल-जमाव वाले स्थान पर खड़ी वाहन को स्टार्ट न करें.
  • पार्क करने के दौरान पार्किंग ब्रेक या अन्य ओट का इस्तेमाल जरूर करें.

शहरों में भीषण चक्रवातीय तूफानों के दौरान लापरवाही के कारण सबसे अधिक नुकसान कार व अन्य वाहनों को होता है. हाल के तूफानों में लापरवाही के कारण कई अन्य शहरों में इसका खामियाजा वाहन मालिकों को भुगतना पड़ा है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp