- हिंसा का मार्ग चुनना आसान है, पर यह कायरता का प्रतीक है
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने अपील की है कि बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अन्य को भी प्रेरित करें. आज झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन हो रहा है. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. 24 वर्ष पूरा कर रहे हमारे राज्य को मजबूत बनाने में यह चुनाव एक अहम और दूरगामी भूमिका निभाने जा रहा है. झारखंड के महान इतिहास, सभ्यता और संस्कृति को सहेज; गरीब, वंचित, शोषित और आधी आबादी को हक-अधिकार देते हुए, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सौहार्दपूर्ण समाज और सतत विकास के कई आयामों को सुनिश्चित कर ही झारखंड रूपी पेड़ की जड़ों को सींच कर इसे विराट बनाया जा सकता है. जल-जंगल-जमीन और झारखंड की अस्मिता की रक्षा के लिए आइए अमर वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों के सोना झारखंड निर्माण की ओर हम अपना दृढ़, मजबूत और सार्थक कदम बढ़ाएं.
सभी को जोहार,
आज झारखण्ड में लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन हो रहा है। आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 24 वर्ष पूरा कर रहे हमारे राज्य को मजबूत बनाने में यह चुनाव एक अहम और दूरगामी भूमिका निभाने जा रहा है।
झारखण्ड के महान इतिहास,… pic.twitter.com/bjNx2teH4J
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 13, 2024
मतदान से पहले हमारे कार्यों और भविष्य की योजनाओं को अवश्य जानें
सीएम ने कहा है कि मैंने पूरी पारदर्शिता के साथ अपना कार्य-विवरण आपके सामने रखा है. मैं स्वीकार करता हूं कि अभी हमारे बुजुर्गों, युवाओं और माताओं-बहनों के लिए बहुत कुछ करना शेष है, जिसे मैं पूरी निष्ठा, समर्पण व द्रुत गति के साथ पूरा करूंगा. साथ ही आपको विश्वास दिला दूं कि हम भाजपा-एनडीए की तरह विभाजनकारी राजनीति कभी नहीं करेंगे. हिंसा का मार्ग चुनना आसान है, पर यह कायरता का प्रतीक है. आज भाजपा-एनडीए केवल धार्मिक मुद्दों और पड़ोसी देशों के विवादों को भड़काकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, क्योंकि उनके पास वास्तविक मुद्दे नहीं हैं. उनके पास बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और चीन की सीमा में घुसपैठ जैसे गंभीर मुद्दों का कोई समाधान नहीं है. बांग्लादेशी भगोड़े को पनाह देते हैं, साथ ही उनसे लगी सीमा सुरक्षा में विफल रहने के बाद अब वे दूसरों पर दोष मढ़ रहे हैं. झारखंड-बांग्लादेश की सीमा से सैंकड़ों किलोमीटर दूर है, पर भाजपा के दिल के करीब प्रतीत होता है. यदि आपको हमारा कार्य उचित लगे तो हमें अपना समर्थन दें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले पांच वर्षों में 10 साल का कार्य करूंगा, जिससे हमारी प्रगति की गति को कोई रोक न सके.