रांची समेत कई जिलों में होली के अवसर पर पलाश हर्बल गुलाल की प्रदर्शनी व बिक्री स्टॉल
Ranchi : रांची, हजारीबाग, पलामू, चतरा, रामगढ़, खूंटी और लोहरदगा जिले में होली के खास अवसर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाये गये प्राकृतिक हर्बल गुलाल की प्रदर्शनी और बिक्री स्टॉल लगायी गयी है. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तहत लगाये गये स्टॉल में 9 मार्च से प्राकृतिक रूप से तैयार पलाश हर्बल गुलाल बेचे जा रहे हैं, जो 13 मार्च तक जारी रहेंगे. स्टॉलों पर हर्बल गुलाल के साथ-साथ हैंडमेड चॉकलेट, रागी लड्डू, कुकीज़ आदि अन्य शुद्ध उत्पाद भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
जेएसएलपीएस का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान करना और उनके द्वारा बनाये गये पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाना है. पलाश हर्बल गुलाल में प्राकृतिक सामग्री का उपयोग किया जाता है. इससे त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता. जेएसएलपीएस की सीईओ कंचन सिंह ने कहा कि पलाश हर्बल गुलाल का उत्पादन न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है, बल्कि इससे हजारों ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता भी मिल रही है.