Search

ज्ञान सिंधु एकाडमी निरसा में क्रिसमस पर प्रदर्शनी

Nirsa : निरसा स्थित ज्ञान सिंधु अकादमी में शुक्रवार 24 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक क्रिसमस से संबंधित सामान तैयार कर स्कूल प्रांगण में सजाया. [caption id="attachment_208415" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/colour-goods-300x166.jpeg"

alt="" width="300" height="166" /> बच्चों की बनाई गई कलाकृतियों से सजी प्रदर्शनी[/caption] बच्चों द्वारा तैयार किया गए सामान देखकर अभिभावकों ने सराहना की. वहीं स्कूल के सहायक प्राचार्य चंदन घोष ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 वर्षों से स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था. कोरोना महामारी से थोड़ी राहत मिलने के बाद बच्चों द्वारा तैयार सामान की प्रदर्शनी लगाई गई है. इससे बच्चों में काफी खुशी है. ऐसे कार्यक्रम कोरोनावायरस का पालन करते हुए आगे भी किये जाएंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rajganj-rbb-high-school-will-be-developed/">धनबाद

: राजगंज आर बी बी हाई स्कूल का होगा विकास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp