Lagatar Desk: बंगाल विधानसभा चुनाव में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार बनती दिख रही है. सी-वोटर, पोल्स ऑफ पोल के एक्जिट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में फिर से ममता बनर्जी की सरकार बनती नजर आ रही है. आइये गौर करते हैं विभिन्न एग्जिट पोल पर
पश्चिम बंगाल में कुल विधानसभा सीटें- 292
टाइम्स नाउ- सी- वोटर/ पोल्स ऑफ पोल का सर्वे
TMC- 158
BJP- 115
CPM- 19
OTH- 00
वहीं बात करें असम विधानसभा चुनाव की तो यहां दोबारा बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. आइये देखते हैं सर्वे रिपोर्ट
BJP – 75 – 85
CONG- 40-50
OTH- 1-4
इसके अलावा तमिलनाडू में फिर से डीएमके की सरकार बनती दिख रही है. एक्जिट पोल्स की मानें तो यहां डीएमके को 175 से 195 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एडीएमके को 38 से 54 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बात करें केरल की तो यहां एलडीएफ की सरकार बनती दिख रही है. 104 से 120 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं यूडीएफ को 20 से 36 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनडीए को सिर्फ 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.