Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल बुधवार की देर शाम सामने आ गया है. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं, मैट्रिज के एग्जिट पोल में एनडीए के बहुमत की संभावना जताई गई है. चाणक्य के एग्जिट पोल में भी एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में एनडीए व इंडिया गठबंधन के बीच कांटे का टक्कर बताई जा रही है.
चाणक्य के एज्गिट पोल में एनडीए की सरकार
चाणक्य के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 45 से 50 सीटें, जबकि इंडिया गठबंधन को 35 से 38 सीटें तथा अन्य को तीन से पांच सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
मैट्रिज के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार
मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. एनडीए के खाते में 42 से 47 सीटें आ सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 25 से 30 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है. अन्य के खाते में एक से चार सीट आने की संभावना जताई गई है. ज्ञात हो कि झारखंड में कुल 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था.
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन की सरकार
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. इंडिया गठबंधन को 53 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि एनडीए के खाते में 25 सीटें जा सकती हैं. कोल्हान में एनडीए को पांच, इंडिया गठबंधन को नौ सीटें मिल सकती हैं. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक दक्षिणी छोटानागपुर में एनडीए को तीन, इंडिया गठबंधन को 12 सीटें मिल सकती हैं. इस क्षेत्र में एनडीए को 37 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 47 फीसदी, जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम को छह फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. संथाल में एनडीए को तीन, इंडिया गठबंधन को 15 सीटें मिल सकती हैं. इस क्षेत्र में एनडीए को 37 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 52 फीसदी और जयराम की पार्टी को तीन फीसदी वोट मिल सकता है. आठ फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं.
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच नेक टू नेक फाइट की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 40 से 44 सीटें, इंडिया गठबंधन को 30 से 40 सीटें और निर्दलीय को एक सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है. इस एग्जिट पोल में एनडीए को 42 से 48 सीट, इंडिया गठबंधन को 16 से 23 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें : दूसरे चरण में शांतिपूर्ण रहा मतदानः के. रवि कुमार
Leave a Reply