मरीजों के लिए वरदान साबित होगी 108 एंबुलेंस सेवा
मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि यह सभी एंबुलेंस रांची जिले के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी. समाज का एक बड़ा तबका आर्थिक रूप से कमजोर है. प्राइवेट एंबुलेंस का किराया चुका पाने में सक्षम नहीं है. राज्य सरकार द्वारा संचालित इन एंबुलेंस से मरीज अस्पताल तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट युक्त एक एंबुलेंस सदर अस्पताल परिसर में भी रहेगी, जो शहरी क्षेत्र के मरीजों को अस्पताल लाने का काम करेगी.इन प्रखंडों को आवंटित की गयी एंबुलेंस
प्रखंड कैटेगरी अनगड़ा बीएलएस सदर एएलएस चान्हो बीएलएस बुंडू एएलएस कांके बीएलएस लापुंग बीएलएस मांडर बीएलएस नामकुम बीएलएस ओरमांझी बीएलएस रातू बीएलएस सिल्ली बीएलएस सोनाहातू बीएलएस तमाड़ बीएलएस इसे भी पढ़ें – गोड्डा">https://lagatar.in/godda-hemant-sorens-corrupt-government-has-to-be-overthrown-babulal-marandi/">गोड्डा: हेमंत सोरेन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है – बाबूलाल मरांडी [wpse_comments_template]
Leave a Comment