Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की बैठक बुधवार को भुइयांडीह स्थित अतिथि भवन में हुई. इसमें धालभूम अनुमंडल के चार प्रखंडों की दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का विस्तार किया गया. इसमें छह उपाध्यक्ष, छह सचिव, पांच संयुक्त सचिव और छह अन्य को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया. बैठक में समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने सभी समितियों से कोरोना गाइड लाइन के तहत पूजा संपन्न कराने का आग्रह किया. समिति में उपाध्यक्ष- बंटी सिंह, खगेन महतो, प्रमोद तिवारी, संजीव आचार्य, अपर्णा, संयुक्त सचिव- सुबोध सिंह सरदार, निमाई मंडल, बलदेव भुइयां और महेश शर्मा बनाए गए हैं. सचिव- राजू सामंत, कालू सिंह, महेश शर्मा, कमलेश यादव और रवि माझी बनाए गए हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-woman-dies-suspiciously-in-manjhi-tola-husband-returns-the-next-day-after-neighbours-information/">आदित्यपुर:
मांझी टोला में महिला की संदिग्ध मौत, पड़ोसी की सूचना के बाद अगले दिन पति लौटा तब उतारा गया शव कार्यकारिणी सदस्य प्रह्लाद लोहरा, मन्नू मंडल, आलोक रंजन, संजय पोद्दार, समीर दत्ता बनाया गया है. बैठक में अशोक कुमार सिंह संयुक्त सचिव सोमू भौमिक, झरना पाल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, नारायण दत्ता, विश्वजीत बनर्जी, विश्वजीत भगत, अमन कुमार, दीपक कुमार शर्मा, सुनील मुखी, विकास भगत, अंशुमन शर्मा, अनुज कश्यप, सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का हुआ विस्तार, छह उपाध्यक्ष व सचिव, पांच संयुक्त सचिव बनाए गए

Leave a Comment