Search

झारखंड प्रजापति महासंघ की जामताड़ा जिला कमेटी का विस्तार

Jamtara : झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ जामताड़ा जिला इकाई की बैठक रविवार 20 फरवरी को पर्वत विहार में प्रह्लाद पंडित की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन निमाई पंडित ने किया. इस अवसर पर जिला कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पंडित ने अपना पद त्याग कर रामस्वरूप पंडित को नया जिला अध्यक्ष बनाया. जिला प्रवक्ता भागीरथ पंडित को बनाया गया है. इसके अलावा रमेश पंडित एवं अन्ना हरि पंडित को उपाध्यक्ष, श्रवण पंडित को सचिव तथा काजल पंडित को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. बैठक में प्रजापति समाज के उत्थान के लिए संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई. मौके पर प्रदेश कमेटी के विक्रम कुमार महतो, पप्पू कुमार पंडित, बादल पंडित, रामविलास पंडित, कलेस्टर पंडित, उज्जवल पंडित, निमाई पंडित, विनय पंडित, हरेंद्र नाथ पंडित, सुरेश पंडित आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-when-the-army-took-over-the-command-of-traffic/">निरसा

:  जब सेना ने संभाली ट्रैफिक की कमान [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp