Jamshedpur : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल की स्वीकृति से कदमा मंडल युवा मोर्चा का विस्तार किया गया. द्विपल विश्वास को कदमा मंडल अध्यक्ष, मुन्ना सिंह और परमेश्वर प्रमाणिक को उपाध्यक्ष, अजीत सिंह व विक्की यादव को महामंत्री, अभिषेक कुमार व विश्वजीत सिंह को मंत्री, बबई दास को कोषाध्यक्ष और राजिर सिन्हा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया.
इसे भी पढ़ें : जुगसलाई की महिला का सीएमसी हॉस्पिटल वेल्लोर में मौत, पैसे की कमी के कारण वहीं किया दाह संस्कार
वहीं, भास्कर मांझी को कार्यालय प्रभारी, गौतम रजक को सह कार्यालय प्रभारी और अविनाश मोहंती को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. मंडल कमेटी के विस्तार पर अमित अग्रवाल ने कहा कि जनसेवा और विकास भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रतिबद्वता है. उन्होंने नवनियुक्त कार्यकर्ताओं से निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की अपील की है.