Search

अमेरिका में राहत उपायों की उम्मीद से अधिकांश एशियाई बाजारों में तेजी

Tokyo: अमेरिका में अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए नये राहत उपायों की उम्मीदें फिर से कायम हो गयी हैं. जिससे अमेरिका में गुरुवार को कारोबार के दौरान अधिकांश एशियाई बाजार बढ़त में चल रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नये राहत उपायों पर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ चल रही बातचीत को बंद करने की घोषणा की थी. लेकिन अब फिर से बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर ट्रंप सहमत हो गये हैं. इससे इस बात की उम्मीदें जगी हैं कि नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव से पहले नया राहत पैकेज घोषित हो सकता है. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,636.35 अंक पर चल रहा था. इसी तरह दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.2 प्रतिशत बढ़कर 2,391.63 पर था. ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इस बीच 1.4 प्रतिशत उछलकर 6,119.20 पर पहुंच गया. हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.8 प्रतिशत गिरकर 24,048.48 पर आ गया. चीन के शंघाई कंपोजिट में सार्वजनिक अवकाश के कारण कारोबार बंद रहा.

अमेरिकी चुनाव के बाद भी ये स्थिती रह सकती है - रिक्की ओगावा

सिंगापुर में मिजुहो बैंक के रिक्की ओगावा ने कहा कि राहत उपायों पर ट्रंप के हस्ताक्षर को लेकर जारी ऊहापोह के चलते निवेशकों की धारणा में उतार-चढ़ाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी प्रचार के दौरान और संभवत: मतदान के बाद भी यह अनिश्चितता कायम रह सकती है. बुधवार को अमेरिका डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,303.46 अंक पर और नासडैक 1.9 प्रतिशत चढ़कर 11,364.60 अंक पर रहा था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp