Search

स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा रैंक आने की उम्मीद, RMC ने टारगेट से अधिक अंक अर्जित किए

Tarun Kumar Choubey Ranchi: स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल करने के लिए रांची नगर निगम इस साल पूरा जोर लगा रहा है. निगम क्षेत्र में सफाई के साथ-साथ लोगों से बेहतर फीडबैक पाने की कोशिशों में निगम कर्मी जुलाई महीने से जुटे हुए हैं. सर्वेक्षण में लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम शहर के विभिन्न संस्थाओं, स्कूल और कॉलेजों में जाकर जागरूकता अभियान चला रहा है, और सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहा है. इसके साथ सर्वेक्षण शुरू होने से पहले उप प्रशासक रजनीश कुमार ने सभी जोनल और वार्ड सुपरवाइजर के साथ बैठक कर आदेश दिया था कि सार्वजनिक,सामुदायिक स्थलों पर जाकर नागरिकों को सर्वेक्षण से जुड़ी जानकारी दें और सर्वेक्षण में अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित करें. इस साल के सर्वेक्षण में रांची नगर निगम ने अबतक 20,000 अंक अर्जित किए हैं. इस साल का सर्वेक्षण 15 अगस्त तक जारी रहेगा. निगम से मिली जानकरी के अनुसार, निगम का टारगेट इस साल कम से कम 11,000 अंक अर्जित करने का था, लेकिन नगर निगम ने सर्वेक्षण खत्म होने से पहले अपने टारगेट को पूरा कर लिया है. इसे पढ़ें- पुलिस">https://lagatar.in/criminals-roaming-around-with-weapons-on-the-basis-of-fake-arms-license-in-ranchi/">पुलिस

जांच में खुलासाः रांची में फर्जी आर्म्स लाइसेंस के सहारे हथियार लेकर घूम रहे अपराधी

कैसे होता है सर्वेक्षण

स्वच्छता सर्वेक्षण, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शहरों और उनके समुदायों की स्वच्छता को बढ़ाने में बड़े पैमाने पर नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित एक प्रतियोगिता है. यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को उनकी स्वच्छता, समय और आविष्कार के तरीके से स्वच्छता मिशन की पहल के सक्रिय कार्यान्वयन के अनुसार, रैंक करता है. इस वर्ष सर्वेक्षण में 3 आर को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें रिड्यूस, रिसाइकल और रियूज शामिल है. नागरिक फीडबैक में लोग कचरा संग्रहण और निपटान, गीले कचरे को सूखे कचरे और प्लास्टिक से अलग करना, गंदे कचरे की निकासी और उसके निस्पंदन जैसे मुद्दों को रेटिंग देते हैं. सर्वेक्षण के लिए हर नगर निकायों को आबादी के 0.1 % लोगों से फीडबैग लेना अनिवार्य होता है. सर्वेक्षण में 200 से भी अधिक मापदंड होते हैं. इन्हीं मापदंडों के अनुसार, किस नगर निकाय को कितने अंक मिलते हैं,उस आधार पर रैंक दिया जाता है. पिछले साल रांची नगर निगम का स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंक 38 रहा था. नगर निगम ने कुल 7500 अंक प्राप्त किए थे. इसके साथ पिछले साल 4354 शहरों में सर्वेक्षण किया गया था. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-double-murder-lalpur-police-station-in-charge-and-morhabadi-top-in-charge-suspended/">रांची

डबल मर्डर: लालपुर थाना प्रभारी और मोरहाबादी टीओपी प्रभारी सस्पेंड

उप-प्रशासक की अपील

रांची नगर निगम के उप प्रशासक रजनीश कुमार ने कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण 15 अगस्त तक जारी रहेगा. रांची शहरवासियों से अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में सर्वेक्षण से जुड़ें,और अपना फीडबैक दें. शहरवासियों की भागीदारी से हम रांची को पूरे देश में नंबर-1 रैंक पर ला सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp