Search

सरला बिरला विवि में एक्सपर्ट्स टॉक का आयोजन, न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने ब्रेन स्ट्रोक से संबंधित जानकारी दी

 Ranchi :  सरला बिरला विश्वविद्यालय में आज एक्सपर्ट्स टॉक  का आयोजन किया गया. इसमें प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने ब्रेन स्ट्रोक और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं पर अपने विचार रखे. यह कार्यक्रम सरला बिरला मेमोरियल व्याख्यान के अंतर्गत हुआ, जिसका आयोजन विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग ने आईक्यूएसी और इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल के सहयोग से किया.

 

कार्यक्रम में डॉ संजय कुमार ने ब्रेन स्ट्रोक के इलाज के समय को गोल्डेन आवर बताया, जो मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि इस समयावधि में यदि मरीज को उचित इलाज मिल जाये, तो उसकी जान बचाई जा सकती है. डॉ. कुमार ने न्यूरोलॉजिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता पर जोर दिया और ब्रेन स्ट्रोक, एपिलेप्सी, माइग्रेन, पार्किंसंस डिजीज, बैक पेन, सायटिका और नेक पेन जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की.

 

कार्यक्रम में बिरला एकेडमी, कोलकाता के नॉलेज रिसर्च क्यूरेटर श प्रणब मुखर्जी ने कम्युनिकेशन इकोलॉजी और पब्लिक कम्युनिकेशन स्किल् पर एक व्याख्यान दिया. उन्होंने शिक्षकों को क्लास में बेहतर तरीके से पढ़ाने की तकनीकें बताईं और सार्वजनिक स्थानों पर संवाद की सही विधि पर प्रकाश डाला.

 

इस मौके पर विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, डॉ. सुभानी बाड़ा, मीनल श्वेता, डॉ. नीलिमा पाठक और डॉ. संदीप कुमार समेत अन्य शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया.

 

एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति  बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त की और इसके महत्व को रेखांकित किया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp