घोर कर्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीनता का परिचय
अनुपस्थित पाए गए डॉक्टरों से अपर निदेशक ने फोन पर पूछताछ की. अस्पताल परिसर में उपस्थित नहीं होने और अनुपस्थित रहने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रबंधन ने कहा कि यह कृत्य घोर कर्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीनता है.48 घंटे के अंदर मांगा स्पष्टीकरण
अपर निदेशक ने ड्यूटी से गायब पाए गए तीनों डॉक्टरों को 48 घंटे के अंदर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. यदि वे स्पष्टीकरण नहीं देते हैं, तो प्रबंधन समझेगा कि वे इस संबंध में कुछ नहीं कहना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें – दैनिक">https://lagatar.in/in-the-seminar-of-dainik-shubham-sandesh-the-doctors-said-why-the-number-of-medical-colleges-in-jharkhand-is-less/">दैनिकशुभम संदेश की संगोष्ठी में डॉक्टरों ने कहा- झारखंड में मेडिकल कॉलेजों की संख्या कम क्यों? [wpse_comments_template]

Leave a Comment