नियमित प्रशिक्षण के दौरान हुए धमाके
जम्मू के राजौरी जिले में स्थित नौशेरा में शुक्रवार को नियमित प्रशिक्षण के दौरान हुए धमाके में कम से कम चार जवान घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने कहा कि नौशेरा के कलसियान इलाके में प्रशिक्षण सत्र के दौरान आज शाम हुए विस्फोट में सेना के चार जवान घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को घटनास्थल से निकाल कर सेना अस्पताल राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया है. उनमें से एक को उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल में रेफर किया गया है. सूत्रों ने कहा कि संदेह है कि यह एक ग्रेनेड विस्फोट है लेकिन सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – RRB-NTPC">https://lagatar.in/rrb-ntpc-pmo-convenes-meeting-of-railway-officers-discussion-on-recruitment-process/">RRB-NTPC: पीएमओ ने बुलायी रेल अधिकारियों की बैठक, भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा [wpse_comments_template]

Leave a Comment