Search

कोलंबो से मुंबई जा रहे कार्गो जहाज में धमाका, 50 कंटेनर समुद्र में गिरे, 4 क्रू लापता

Kerala :  कोलंबो से मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट जा रहे एक कंटेनर (कार्गों) जहाज में भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट के चलते दर्जनों कंटेनर समुद्र में समा गए. वहीं जहाज पर सवार चार क्रू मेंबर लापता हो गए. जबकि पांच क्रू के घायल होने की सूचना है. हादसे के बाद भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि किसी कंटेनर के अंदर विस्फोट हुआ होगा,

 

Uploaded Image

कोच्चि से 315 किमी दूर समुद्र में हुआ धमाका

घटना सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब MV WAN HAI 503 नामक कंटेनर जहाज, जो सिंगापुर ध्वज के अंतर्गत पंजीकृत है, अरब सागर में कोच्चि से लगभग 315 किलोमीटर पश्चिम में था. जहाज के निचले हिस्से (अंडर डेक) में धमाका हुआ, जिसकी वजह से जहाज पर लदे 600 में से करीब 50 कंटेनर समुद्र में गिर गए. हादसे के समय जहाज पर 22 क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें से 4 लापता हैं और 5 घायल हुए हैं. 

 

स्थिति का आकलन के लिए CGDO को घटनास्थल की ओर किया गया डायवर्ट

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के पीआरओ के अनुसार, जहाज पर कंटेनरयुक्त माल लदा हुआ था. स्थिति का आकलन करने के लिए कोस्ट गार्ड डोर्नियर विमान (CGDO) को तत्काल घटनास्थल की ओर डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही तीन तटरक्षक पोतों ICGS राजदूत (न्यू मैंगलोर से), ICGS अर्नवेष (कोच्चि से) और ICGS सचेत (अगट्टी से) को भी तत्काल सहायता के लिए घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है. 

 

बाकी क्रू फिलहाल सुरक्षित, राहत कार्य जारी

तटरक्षक बल ने कहा है कि लापता सदस्यों की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. जहाज पर मौजूद अन्य क्रू मेंबर्स फिलहाल सुरक्षित हैं. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है. 



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp