नमाज अदा करने के लिए इकट्ठे हुए थे सैकड़ों लोग
धमाके के बाद स्थानीय लोगों ने बताया, मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के आखिरी शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे और खलीफा आगा गुल जान मस्जिद खचाखच भरी हुई थी. उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका है क्योंकि काफी लोगों की हालत गंभीर है.किसी संगठन ने विस्फोट की नहीं ली जिम्मेदारी
तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद नफी ताकोर ने कहा कि तालिबान सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र को घेर लिया है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के स्रोत का तत्काल पता नहीं चल पाया है और किसी ने भी अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि मस्जिद के आसपास की इमारतें हिल गईं. विस्फोट के बाद एंबुलेंस को घटनास्थल की ओर जाते देखा गया. यह मस्जिद अफगानिस्तान के बहुसंख्यक सुन्नी मुसलमानों की है.गुरुवार को भी हुए धमाके
इसके पहले गुरुवार को काबुल में कुछ ही मिनटों के भीतर लगातार दो धमाके हुए. इस धमाके में 9 लोगों की मौत मौका-ए-वारदात पर ही हो गई थी. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहां एक और घायल शख्स की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10 तक जा पहुंची. इसे भी पढ़ें – रेलवे">https://lagatar.in/railways-big-step-coal-transportation-intensified-to-overcome-power-crisis-cancellation-of-670-trains/">रेलवेका बड़ा कदम : बिजली संकट दूर करने के लिए कोयला ढुलाई तेज, 670 ट्रेनों के फेरे रद्द [wpse_comments_template]

Leave a Comment