Hazaribagh: बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत जियाडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पवन पुत्रा स्टील एंड एलॉय नाम की फैक्ट्री की चिमनी में ब्लास्ट हो गया है. घटना मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां काम कर रहे मजदूर हवा में दूर तक उछल गए. फैक्ट्री के आसपास करीब एक किलोमीटर तक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. जानकारी के मुताबिक, हादसे के फैक्ट्री में 20 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. इस हादसे में नौ मजदूर बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. वहीं शेष आठ घायलों को आनन-फानन में स्थानीय आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गयी है. आरोग्यम अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यहां गंभीर रूप से झुलसे आठ मजदूरों को लाया गया था. इलाज के दौरान जितेंद्र कुमार नाम के एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं, पांच घायल मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि घायल मजदूर 80 से 90 फीसदी तक झुलस गये हैं. इसके अलावा एक अन्य घायल मजदूर का आरोग्यम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे घटनास्थल, जांच के निर्देश
इधर, घटना की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला भी उनके साथ थे. घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बरही थाना प्रभारी भी मौजूद थे. मंत्री ने अधिकारियों काे निर्देश दिया है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करें. वहीं, अधिकारियों से फैक्ट्री के सुपरवाइजर को कस्टडी में लेने को कहा. साथ ही निर्देश दिये कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
धमाके से स्टील फैक्ट्री को भी काफी नुकसान
बरही में झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जियाडा) की ओर से इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. इसके तहत यहां पर विभिन्न उद्योग लगने शुरू हुए हैं. पवनपुत्र स्टील एंड एलॉय प्लांट करीब दो साल पहले ही यहां स्थापित हुआ है. धमाके की वजह से फैक्ट्री को भी काफी नुकसान पहुंचा है. फैक्ट्री के चिमनी में धमाका कैसे हुआ, फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं गई है.
इसे भी पढ़ें – नौकरी के बदले जमीन घोटाला : ईडी ने लालू-तेजस्वी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र किया दाखिल, 13 अगस्त को सुनवाई
[wpse_comments_template]