alt="" width="1024" height="768" /> बिहार एसटीएफ की इसी टीम ने हजारीबाग जिले में की कार्रवाई[/caption] इसे भी पढ़ें-चाईबासा:">https://lagatar.in/indications-from-shastris-statement-virat-may-leave-the-captaincy-of-odis-and-tests-too/">चाईबासा:
आमला टोला दुर्गा मंदिर में स्थापित की गई मां जगद्धात्री की प्रतिमा
अब झारखंड में भी बनने लगे अवैध हथियार
अवैध हथियारों का निर्माण बिहार के मुंगेर तक ही सीमित नहीं रहा है. झारखंड में भी अब अवैध हथियारों का निर्माण होने लगा है.कई जिलों में अवैध हथियार निर्माण करने वाली मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन पुलिस ने किया है. जहां से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद हुए हैं.असेंबल कर हथियार को तैयार कर रहे सप्लायर
आर्म्स सप्लायर अब मुंगेर से हथियार लाकर उसकी तस्करी नहीं कर रहे हैं, बल्कि यहीं असेंबल कर हथियार को तैयार कर ले रहे हैं. इसके लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में छोटे-छोटे कमरों में हथियार की फैक्ट्रियां चल रही हैं. मिनी गन फैक्ट्री चलाने के लिए किसी बड़े प्लांट की जरूरत नहीं है, बल्कि एक लेथ मशीन लगाकर आर्म्स सप्लायर कट्टा की बैरल, पिस्टल की बैरल और स्प्रिंग तैयार कर ले रहे हैं. इसके अलावा जो इंटरनल और कीमती पार्ट हैं, उन्हें अलग से मुंगेर और उत्तर प्रदेश से मंगवाया जा रहा है. अलग पार्ट्स लाकर असेंबल कर लेना आर्म्स तस्करों के लिए आसान खेल बन गया है. आर्म्स सप्लायर अब खुद ट्रेंड होकर देसी पिस्टल, देसी कट्टा, सिक्सर और कार्बाइन जैसे हथियार तस्कर तैयार कर ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें-शास्त्री">https://lagatar.in/indications-from-shastris-statement-virat-may-leave-the-captaincy-of-odis-and-tests-too/">शास्त्रीके बयान से मिले संकेत, वन डे और टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं विराट [wpse_comments_template]
Leave a Comment