Search

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का धमाकेदार ट्रेलर आउट,3 साल बाद फिर लौट रहा डायनासोर

Lagatardesk : जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ` रिलीज को तैयार है. जो 2 जुलाई 2025 को रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है. ये फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म है. वहीं इस फिल्म का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है.
https://www.instagram.com/p/C_RIJ6eIOs8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/C_RIJ6eIOs8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by JONATHAN BAILEY (@jbayleaf)

">

ट्रेलर की शुरूआत

ट्रेलर में दिखाया गया है कि जंगल में हर तरफ खतरा मंडरा रहा है .वहीं डायनासोर का धरती से अंत होने वाला है. लोगों के पास यह आखिरी मौका है जिसमें वे डायनासोर का डीएनए ले सकते हैं. ट्रेलर की शुरुआत में स्कारलेट जोहानसन को मिशन सौंपा जाता है जिसमें उन्हें जिंदा डायनासोर के डीएनए लेने का काम दिया जाता है. उनके इस मिशन में डॉ. हेनरी लूमिस, डंकन किनकैड भी साथ देते हैं. ये एक ऐसा मिशन होगा जिसमें इस पाए गए डीएनए से इंसानी जीवन को बचाया जा सकता है. इसी बीच फिल्म में डायनासोर और इंसानों के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और डायनासोर की दहाड़ सुनने को मिलेगी. बता दें फिल्म 2 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

स्टार कास्ट

तो वहीं इस फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, महेरशला अली, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, लूना ब्लाइस, डेविड इआकोनो और एड स्क्रेन जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं

 जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ` 7वां पार्ट

इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ 1993 में रिलीज हुई थी.जिसको दर्शनों के खूब पसंद किया था. इसके बाद 1997 में ‘द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क 2001 में जुरासिक पार्क 2015 में ‘जुरासिक वर्ल्ड, 2018 में ‘जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम’ और 2022 में ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ रिलीज हई. अब इसकी 7वां पार्ट जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ रिलीज होने वाला है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp