Search

लोहरदगा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस चला रही सर्च अभियान

Lohardaga : नक्सल के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. यह विस्फोटक भाकपा माओवादी संगठन द्वारा छिपा कर रखा गया था. अंदेशा जतायी जा रही है कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर रखी गयी थी. विस्फोटकों में चार बंडल कोडेक्स वायर शामिल है. कोडेक्स वायर का इस्तेमाल लैंडमाइंस के लिए किया जाता है. इसे भी पढ़ें - तमाड़">https://lagatar.in/married-womans-body-found-hanging-from-the-noose-police-engaged-in-investigation/">तमाड़

: फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

  गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसपी प्रियंका मीना को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने सुदूरवर्ती जुड़नी जंगल में विस्फोटक छुपाकर रखा है. जिसके बाद एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, बीडीडीएसज, सीआरपीएफ 158 बटालियन और सैट के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया. अभियान के दौरान सुदूरवर्ती जुड़नी जंगल में जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए चार बंडल कोडेएक्स वायर को बरामद किया. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-dead-two-injured-after-falling-while-doing-illegal-mining-in-kapasara-coal-mine/">धनबाद

: कापासारा कोयला खदान में अवैध खनन करते गिरने से एक की मौत, दो घायल 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp