Search

हजारीबाग में एक्सप्रेस ट्रेन की मांग ने पकड़ी जोर

Hazaribagh: हजारीबाग रेल जोड़ो जन आंदोलन की ओर से सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आम सभा की गई. इस आम सभा में यह मांग की गई कि हजारीबाग से महानगरों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा अन्य ट्रेनें भी दी जाए. जनआंदोलन के अध्यक्ष शशि भूषण केसरी ने कहा कि आठ वर्ष पूर्व हजारीबाग में रेल आयी और रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. लेकिन तब से लेकर आज तक हजारीबाग के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं कि उन्हें अब तक एक भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं दी गई है.
केसरी ने कहा कि लोग आज भी महानगरों के लिए आने जाने के लिए या तो कोडरमा या रांची जाते हैं. हजारीबाग रेलवे स्टेशन का निर्माण केवल कोयला ढोने के लिए किया गया है. जन आंदोलन के माध्यम से बताया गया कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को चार महीने का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर इन चार महीनों में हजारीबाग से किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नहीं होता है, तो 30 जनवरी को रेल रोको, जेल भरो आंदोलन बड़े पैमाने पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें–  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-inaugurate-mahakal-lok-on-tuesday-the-temple-corridor-is-grand/">पीएम

मोदी मंगलवार को ‘महाकाल लोक’ का करेंगे उद्घाटन, भव्य है मंदिर कॉरिडोर
मंच संचालन करते हुए आंदोलन प्रवक्ता दीप प्रकाश नारायण ने कहा कि हजारीबाग रेलवे स्टेशन को सिर्फ सेल्फी प्वाइंट बना कर रख दिया गया है. महासचिव चितरंजन गुप्ता एवं डॉ आनंद शाही ने कहा कि रेल आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हजारीबाग में ट्रेनें नहीं आ जाती. जन आंदोलन में बटेश्वर मेहता, रुचि कुजूर, मनीष शर्मा, कुश सिन्हा, राजेन्द्र प्रसाद, कृष्णा कुमार, विशाल वाल्मीकि, रोहित कुमार, उदय मेहता, उदय गुप्ता और मुंशी महतो समेत विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें–  मोदी">https://lagatar.in/modi-narrated-the-old-anecdote-when-mulayam-singh-gave-his-blessings-in-the-lok-sabha-and-said-may-you-be-victorious/">मोदी

ने सुनाया पुराना किस्‍सा- जब लोकसभा में मुलायम सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा- विजयी भव:
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp