Ranchi : जेबीवीएनएल के निदेशक कॉर्मिशियल मनीष कुमार ने कहा कि अफसर सरकार की महत्वाकांक्षी ओटीएस और डीपीएस माफी स्कीम का फायदा मिशन मोड में बिजली उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं. इसका प्रचार-प्रसार जोर-शोर से करें. यह बातें कुमार ने बीती रात रामगढ़ और कोडरमा में अफसरों के साथ बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ओटीएस स्कीम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत 5 किलोवाट तक के सभी शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं एवं किसानों (कृषि एवं सिंचाई श्रेणी) का डीपीएस माफ करते हुए बकाया राशि का भुगतान अधिकतम 5 किस्तों में करने की सुविधा दी जा रही है. सभी अधिकारियों को मिशन मोड में योजना का प्रचार प्रसार करते हुए सभी संबंधित उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जेबीवीएनएल का प्रयास है कि वैसे उपभोक्ता जो बकाया ज्यादा होने के कारण भुगतान करने में असमर्थ हैं, उन तक इस योजना का लाभ पहुंचाते हुए उन्हें किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जाये. अधिकांशत: यह देखा जाता है कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को भुगतान में समस्या होती है. उनके लिए सरकार की यह योजना वरदान साबित होगी.
योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करें
उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग मुखिया, वार्ड पार्षद समेत जन-प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस बार काम करेगा. साथ ही जनप्रतिनिधियों से मंतव्य लेकर वैसे जगहों पर ऊर्जा मेला या कैंप लगाया जाए, जहां अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकें. इस बार विभाग द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से योजना का लाभ दिया जायेगा. उपभोक्ता नजदीक के कार्यालय पहुंचकर अथवा ऑनलाइन भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं. विभाग द्वारा भुगतान माध्यमों को और अधिक सरल किया गया है. पिछले दिनों एनर्जी पेमेंट इंटरफेस प्लेटफॉर्म जारी किये जाने से उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के अपना भुगतान कर पा रहे हैं.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...