वर्ग के 10 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजेगी हेमंत सरकार, जारी हुए विज्ञापन
राजधानी में बनेंगे 8 फुट ओवरब्रिज, पहले फेज में दो का निर्माण
राजधानी रांची को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 8 फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना बनी है. पहले फेज में 2 फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा. वहीं चर्च कॉम्प्लेक्स के पास पहले से बने फुट ओवरब्रिज को भी अपग्रेड किया जायेगा. इन तीनों फुट ओवरब्रिज पर कुल मिलाकर 10.36 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. साथ ही काम लेने वाली कंपनी को 12 महीने में फुट ओवरब्रिज का काम कंप्लीट करना होगा. न्युक्लियस मॉल के पास बनने वाले फुट ओवरब्रिज पर 3.88 करोड़, किशोरगंज के पास बनने वाले पर 3.92 करोड़ और चर्च कॉम्प्लेक्स के पास के पुराने फुट ओवरब्रिज को अपग्रेड करने में 2.56 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.इन जगहों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज
रांची में प्रस्तावित 8 फुट ओवरब्रिज उन जगहों पर बनने हैं, जहां ट्रैफिक का ज्यादा दबाव है और काफी जाम लगता है. जिन जगहों पर फुट ओवरब्रिज प्रस्तावित हैं उनमें रातू रोड चौक, बिरसा चौक, हरमू चौक, बिग बाजार के पास, रोस्पा टावर, अलबर्ट एक्का चौक, किशोरगंज चौक और न्युक्लियस मॉल शामिल हैं. इन सभी जगहों पर बड़े मार्केट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होने की वजह से दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहता है. गाड़ियों के आवागमन के बीच सड़क पार करने के दौरान कई बार हादसे होते रहते हैं. नये फुट ओवरब्रिज के बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी. इसे भी पढ़ें –कांग्रेस">https://lagatar.in/the-return-of-two-former-state-presidents-of-congress-soon-sukhdev-will-meet-rahul-today-pradeep-also-went-to-delhi/">कांग्रेसके दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की वापसी जल्द! आज राहुल से मिलेंगे सुखदेव, प्रदीप भी गये दिल्ली [wpse_comments_template]

Leave a Comment