Search

जमशेदपुर के 14 अपराधियों पर लगे सीसीए की अवधि बढ़ाई गई

Jamshedpur : जिला दंडाधिकारी ने सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर के 14 अपराधियों को आगामी तीन माह तक प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र के स्थानीय थाना में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है. उक्त आदेश 8 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा. सभी अपराध कर्मियों पर उक्त करवाई झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा 3(1)(a), 3(1)(b)(1)के तहत की गई है. सभी अपराध कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन की ओर से की गई थी.

इन्हें लगानी होगी थानों में हाजिरी

अनूप चक्रवर्ती उर्फ बंगाली बागबेड़ा, विश्वजीत सिंह उर्फ छोटू बिरसानगर, शंभू सिंह गाढ़ाबासा गोलमुरी, जीवा ठाकुर गोलमुरी, छोटका उर्फ ढलाई उर्फ रवि महंती बिरसानगर, आशीष कुमार उर्फ मछली गोलमुरी, सुनील यादव ट्रैफिक कॉलोनी बागबेड़ा, सोनू रंधावा पंजाबी बस्ती गोलमुरी, हरजीत सिंह टुइलाडुंगरी गोलमुरी, सुकलाल टूडू बेड़ाढीपा बागबेड़ा, अमित गौतम ईस्ट प्लांट बस्ती बर्मामाइंस, राजा ठाकुर भक्ति नगर बर्मामाइंस, विकास सिन्हा भक्ति नगर बर्मामाइंस और विशाल उर्फ गुरदीप सिंह नामदा बस्ती गोलमुरी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp