Search

ग्रामीण विद्युतिकरण के लिए निगम को एक्सटेंशन, 14 जिलों में सितंबर तक होगा काम पूरा

  • अन्य दस जिलों में मार्च तक काम हुआ पूरा
  • रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉरपॉरेशन राज्य में ग्रामीण विद्युतिकरण की है नोडल एजेंसी

Ranchi: ग्रामीण विद्युतीकरण की योजना पूरा करने के लिए एक्सटेंशन दिया गया है. एक्सटेंशन रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉरपोरेशन की ओर से दिया गया है. इसके तहत दीनदयाल उपाध्याय नवीन योजना के तहत जिलों में विद्युतिकरण पूरा करने के लिए एक्सटेंशन दिया गया है. योजना के तहत राज्य के 24 जिलों में विद्युतिकरण किया जा रहा है. जहां अब निगम को सितंबर 2021 तक काम पूरा करना है. इन गांवों और टोलों में कुछ काम बाकी है. वहीं पिछले साल से आये कोरोना महामारी के कारण कॉरपोरेशन ने झारखंड बिजली वितरण निगम को ये एक्सटेंशन दिया है. बता दें कि राज्य में ग्रामीण विद्युतिकरण की योजनाओं के लिए रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉरपोरेशन नोडल एजेंसी है.

किन-किन जिलों के लिए मिला एक्सटेंशन: निगम की मानें तो गुमला, लातेहार, पलामू, साहेबगंज, पाकुड़, देवघर, हजारीबाग, लोहरदगा, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, साहेबगंज और चतरा जिले के लिए एक्सटेंशन दिया गया है. वहीं अन्य जिले जिसमें बोकारो, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी और रामगढ़ में काम पूरा हो गया है. अन्य दस जिलों के लिए निगम ने मार्च 2021 तक का समय दिया था.

जिलों में विद्युतिकरण पूरा, कुछ काम बाकी

निगम सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस योजना के तहत जिलों के संबद्ध गांवों में विद्युतिकरण पूरा कर लिया गया है. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से काम रूका है. जिसमें कनेक्शन देना आदि का काम बाकी है. पिछले साल आये कोरोना महामारी के बाद से राज्य में विद्युतिकरण योजनाएं प्रभावित हुई हैं. बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय नवीन योजना केंद्र सरकार की योजना है जो साल 2015 से ग्रामीण विद्युतिकरण के तहत चलायी जा रही है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार राज्य को फंड दे रही है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp