Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को विधानसभा विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया. 8 सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी की सैद्धांतिक विचारधारा, इतिहास विकास ,चुनाव प्रबंधन सहित सोशल मीडिया जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक पार्टी है. जिसका उद्देश्य भारत को परम वैभव को शिखर पर पहुंचना. पार्टी कार्यकर्ता इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लगातार कार्य करते हैं. अंत्योदय और एकात्म मानव दर्शन और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की परिधि में भाजपा के लिए सत्ता साध्य नहीं बल्कि मां भारती को विश्व गुरु बनाने का साधन है. भाजपा आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नीतियों और कार्यक्रमों को तेजी से धरातल पर उतार रही है. तीसरी बार मोदी सरकार बनाकर जनता ने पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को सराहा है.
इसे भी पढ़ें –पीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विस चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता 15 दिनों में मांगे आवेदन
राज्य में ठगबंधन सरकार के खिलाफ आक्रोश है
मरांडी ने कहा कि प्रदेश में भी चुनाव सिर पर है. राज्य में ठगबंधन सरकार के खिलाफ आक्रोश है. जनता भाजपा नेतृत्व की डबल इंजन सरकार बनाने के संकल्पित है. लोकसभा चुनाव परिणाम इसका स्पष्ट संकेत देता है. भाजपा की सरकार ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में अलग झारखंड राज्य का निर्माण कराया. हमें विकसित झारखंड के संकल्प को पूरा करना है.
डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए चुनाव प्रबंधन महत्वपूर्णः बाउरी
समापन सत्र को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आगामी चुनाव में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए चुनाव प्रबंधन भी महत्वपूर्ण है. विस्तारक गण अपने-अपने क्षेत्रों में प्रबंधन कार्यों को सुचारू रूप से संचालन में अपनी बड़ी भूमिका निभायेंगे. विस्तारक को उत्प्रेरक की भूमिका में कार्यों को गति देनी है.
विस्तारक की भूमिका नींव की पत्थर की तरहः त्रिपाठी
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि विस्तारक की भूमिका नींव की पत्थर की तरह है. मंच,माला,माइक से दूर रहकर पार्टी की नीतियों,कार्यक्रमों,योजनाओं को गति देना ही विस्तारकों की पहचान होनी चाहिए. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती में बूथ ही केंद्र बिंदु है. बूथ जीतो चुनाव जीतो के संकल्प को हमें कार्यों में उतारकर अपने लक्ष्य को पूरा करना है. प्रदेश महामंत्री और सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने भाजपा के इतिहास विकास,केंद्रीय टोली सदस्य मनोज सिंह ने भाजपा की पंच निष्ठा व विचारधारा, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां, राहुल अवस्थी और विवेक विकास ने सोशल मीडिया व आईटी विषय पर अपने विचार रखे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड के सभी डॉक्टर 20 अगस्त से करेंगे बायोमेट्रिक अटेंडेंस का बहिष्कारः IMA
Leave a Reply