Search

हजारीबाग: नशीले पदार्थों के खिलाफ स्कूलों में चलेगा व्यापक अभियान

Hazaribagh: छात्रों को मादक पदार्थो के सेवन को रोकने और उनके बीच इसके बढ़ते दुष्प्रभावों को देखते हुए राज्य सरकार व्यापक अभियान चलाएगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने नशे के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. उक्त जानकारी डीएसई संतोष गुप्ता ने डायट हजारीबाग में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान दी. उन्होंने कहा कि 18 से 25 जून तक जिले के सभी कोटी के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक निजी विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्कूली बच्चों को प्रतिदिन मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा. इससे पूर्व एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ डीईओ प्रवीण रंजन, बीईईओ नागेश्वर सिंह, किशोर कुमार, राकेश कुमार, जवाहर प्रसाद, विजय लक्ष्मी ने सामूहिक रूप से किया. कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीईओ ने नशीली पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि आप सब शिक्षा विभाग की रीढ़ हैं. एक-एक बच्चों तक पहुंच कर उन्हें इस बुरी लत से बचने के प्रति जागरूक करें. कार्यशाला में सभी प्रखंडों के बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, एमआईएस, एमडीएम ऑपरेटर आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-gang-involved-in-online-gaming-and-cyber-fraud-busted-four-arrested/">रांची

: ऑनलाइन गेमिंग और साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp