Search

लापरवाही की हद: विभाग ने 6 दिन पूर्व लॉन्च की 104 हेल्पलाइन, आज इंस्टॉल हुई फोन लाइन

Ranchi:  कोरोना महामरी में भी श्रम विभाग के अधिकारी संजीदा नहीं हैं. लोगों को मदद के लिए भटकना ना पड़े इसे लेकर विभाग ने छह दिन पूर्व 104 हेल्थ हेल्पलाइन लॉन्च किया था. दावा था कि इन नंबरों पर मरीज और उनके परिजन सातों तीन 24 घंटे मदद ले सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि फोन लाइंस को आज (सोमवार) इंस्टॉल कराया गया.   

मरीजों को हेल्पलाइन से मिलेगी मदद

सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर वैसे मरीजों के लिये रामबान बन सकता है जो घर में रह कर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. उन्हें चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ काउंसलिंग की सेवा भी दी जानी है. संक्रमित मरीजों का फीडबैक भी इकठठा किया जाना है. फीडबैक के आधार पर गंभीर मरीजों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराया जाना है. अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से श्रम भवन, रांची से शुरू किये गये सेंटर में 6 दिन बाद फोन नंबर्स को स्टॉल किया जा सका.

छह जिलों को मिलनी है चिकित्सीय सेवा

इस हेल्पलाइन से संथाल परगना के 6 जिलों को मदद मिलेगी. इस सेंटर को 19 अप्रैल से शुरू किया गया था. लेकिन अधिकारियों की लापरवही की वजह से 6 दिन बाद हेल्पलाइन सेंटर में फोन लाइन को इंस्टॉल किया गया. 26 अप्रैल तक 20 फोन नंबर्स को चालू किया जा सका है. अधिकारियों की लापरवाही से राज्य की छवि धूमिल होती है.

क्या कहते हैं अपर श्रमायुक्त उमेश प्रसाद

श्रम भवन में 104 हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है. जिसके लिये श्रम विभाग को फोन नंबर इंस्टॉल करने के लिये कहा गया था. इसके लिये 4 दिनों से प्रयास किया जा रहा था. जियो और एयरटेल जैसी निजी एजेंसियों को फोन नंबर इंस्टॉल करने के लिए संपर्क किया गया. लेकिन उनकी ओर से इनकार करने के बाद अंततः बीएसएनएल की ओर से 20 लाइनों को सोमवार को चालू किया गया है. शेष फोन लाइनों को जल्द ही चालू कर दिया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp