Washington : भारत के कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर नजर रखने की बात कहने वाले अमेरिका को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में सिखों पर लगातार हो रहे हमलों की और इशारा करते हुए करारा जवाब दिया है.
एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा में मानवाधिकारों की हालत पर सवाल उठाये जाने और अमेरिकी मानवाधिकार रिपोर्ट का अमेरिका की धरती से उन्हीं की भाषा में जवाब दे दिया. उन्होंने इशारों ही इशारों में साफ कहा कि भारत अमेरिका में भारतीयों के मानवाधिकारों के उल्लंंघन पर नजर बनाए हुए है.
Dr S Jaishankar’s press y’day was a gem. Among others things he referred to India as a “Civilisational State”, underlying the millennia old civilisation that we are and not just a republic that came into existence 7 decades ago. This must be seen as an assertion of who we are…
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 14, 2022
इसे भी पढ़ें : मोहन भागवत ने कहा, सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है, 15 साल में देश फिर से अखंड भारत होगा
जयशंकर ने अमेरिका को करारा जवाब दिया
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में अमेरिका को करारा जवाब देते हुए कहा, लोग हमारे बारे में विचार बनाने का हक रखते हैं. हमें भी उनके लॉबी और वोट बैंक के बारे में विचार बनाने का हक है. हम मौन नहीं रहेंगे. अन्य लोगों के मानवाधिकारों पर हमारी भी राय है, खासतौर पर जिसका संबंध हमारे अपने (भारतीय) समुदाय से है. बता दें कि मानवाधिकारों के मुद्दे पर भारत को लगातार ज्ञान बांट रहे अमेरिका को विदेश मंत्री जयशंकर ने अब तक का सबसे कड़ा संदेश दिया. इससे कुछ घंटे पहले अमेरिका के विदेश विभाग ने भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर एक रिपोर्ट जारी करके तल्ख टिप्पणियां की थीं.
इसे भी पढ़ें : ठेकेदार संघ ने आत्महत्या मामले में दी कर्नाटक सीएम को चेतावनी, 15 दिनों में कार्रवाई करें, नहीं तो काम बंद कर देंगे
न्यूयॉर्क में दो सिखों पर जानलेवा हमला हुआ
एंटनी ब्लिंकन ने भी जयशंकर की मौजूदगी में कहा था कि उनका देश भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन की निगरानी कर रहा है. इसमें कुछ सरकारी, पुलिस और जेल अधिकारियों की मानवाधिकार उल्लंघन की बढ़ती हुई घटनाएं शामिल हैं. ब्लिंकन जब भारत को यह ज्ञान दे रहे थे, ठीक उसी समय न्यूयॉर्क में दो सिखों पर जानलेवा हमला हुआ था. विदेश मंत्री जयशंकर ने यह भी बताया कि इस सप्ताह भारत और अमेरिका के बीच हुई टू प्लस टू मंत्रीस्तरीय बैठक के दौरान मानवाधिकार के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई थी.
जयशंकर ने कहा कि जब भी इस पर चर्चा होगी तो भारत बोलने से पीछे नहीं हटेगा. जयशंकर ने कहा, इस बैठक में हमने मानवाधिकार के मुद्दे पर चर्चा नहीं की. बैठक मुख्य रूप से राजनीतिक-सैन्य मामलों पर केंद्रित थी. जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यहां वॉशिंगटन में भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने पहुंचे थे